महासमुंद टाइम्स

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार, होगा उग्रआंदोलन

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शिक्षा विभाग में हुए स्थानांतरण और प्रोन्नति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी सहित अन्य थे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि *छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर का आदेश क्रमांक एफ /12-17/2018/20-दो नगर रायपुर दिनांक 5 मार्च 2019 के द्वारा जारी छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा ( शिक्षिक एवं प्रशासनिक सवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में निहित* प्रावधान व छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक एफ/2-86/2021/20-दो नवा रायपुर दिनांक 6 जनवरी2022 के द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर सहायक शिक्षक (एल बी) प्रशिक्षित की पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। पूरे मामले में जांच की जाए तो नियम विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार करने वाले सबंधित अधिकारी, कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे । कांग्रेस सरकार की मौन स्वीकृति स्पष्ट नजर आ रहा है । इन अधिकारियों के साथ_साथ कांग्रेस सरकार भी संलिप्त है । शासन के नियम निर्देशो का स्पष्ठ अवहेलना किया गया है नियम विरुद्ध पदोन्नति दिया गया है । बागबाहरा ब्लाक में 2 से 3 प्रधानपाठक का पदोन्नति किया गया है । जो नियम विरुद्ध है । पदोन्नति में सरल क्रमांक नही है एवं अलग अलग पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । पदोन्नति की कार्यवाही विकासखंड स्तर के लिपिक और अधिकारी को अलग कर अन्य व्यक्तियों द्वारा मनमानी तरीके से पदोन्नति आदेश बनाया गया है । सेवानिवृत्त, निलम्बित कर्मचारियों को भी पदोन्नत दे दिया गया है । शासन का स्पष्ठ आदेश है की यदि ब्लाक में प्रधानपाठक का पद रिक्त हो तो ब्लाक में ही पदस्थापना किया जावे किन्तु ब्लाक के बाहर पदोन्नति दे दिया गया है जो शासन के आदेश का स्पष्ट अवहेलना किया गया है । बागबाहरा ब्लाक के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्रीमती सुरेखा ठाकुर प्राथमिक शाला हाथीगढ़ में कार्यरत है उसको पदांकित प्राथमिक शाला कलमीदादर ब्लाक बागबाहरा में किया गया है । उसी प्रकार सहायक शिक्षक (एल बी) श्रीमती दीवान जो प्राथमिक शाला लालपुर ब्लाक बागबाहरा को प्राथमिक शाला कलमीदादर बागबाहरा में पदांकित किया है । एक ही स्कूल में दो सहायक शिक्षक को पदांकित किया गया है जो नियम विरुद्ध एवं भ्र्ष्टाचार की ऒर इसरा करता है । ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त विषयो पर जांच कर शीघ्र कारवाही करे । अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी । सांसद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के साथ पूर्व विधायकगण डॉ विमल चोपड़ा, परेश बागबाहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, ऐतराम साहू, योगेश्वर सिन्हा, कौशिल्या बंशल, मंडल अध्यक्षगण श्याम साकरकर, धरम पटेल, प्रदेश आई टी सेल अरुण साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू, मनीष बंशल, हेमलाल चंद्राकर, भुवन साहू, हीरा साहू, भूषण नामदेव आदि भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे । ऊक्त जानकारी जिला मोडिया प्रभारी प्रेम चंद्राकर ने दी ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!