क्राइममहासमुंद टाइम्स

धड़ाधड़ टूट रहें हैं ताले, खल्लारी माता के मंदिर में लगा सेंध

लाखों के ज्वेलरी सहित एक लाख नगदी भी पार

 

महासमुंद। जिले के प्रसिद्ध मंदिर खल्लारी में बीती रात्रि अज्ञात नकाबपोश चोरों ने मंदिर में चोरी कर लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए हैं।

माता के मंदिर में चोरी कर हांथ साफ करने वाले अज्ञात चोरों की फुटेज सीसीटीवी में सामने आई है। बीती रात्रि अज्ञात 2 चोर पहाड़ों में विराजमान माता खल्लारी के मंदिर में पहुंचे और गर्भ गृह में प्रवेश कर माता खल्लारी को प्रणाम कर खलारी मां को पहनाए गए दो मुकुट दो चांदी के चरण पादुका, दो छत्र, माता की एक करधन और दान पेटी में रखें लगभग एक लाख नकदी की चोरी करते सीसीटीवी में दोनों ज्ञात चोर कैद हो गए हैं लेकिन अज्ञात चोरों को का चेहरा कपड़े से ढके होने के कारण चेहरा पहचान नहीं आ रहा है। मामले में खल्लारी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी पर मिले हुलिए की तलाश शुरू कर दी है। मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर से की गई नगद और चांदी के जेवर की कीमत लगभग चार लाख बताई जा रही है ।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले में लगातार चोरियों की वारदात पूरे जिले में बढ़ गए हैं, पूरे जिले के भीतर रोजाना किसी न किसी स्थान पर ताले टूट रहे हैं और चोरियां हो रही है। पुलिस की नाकामी की वजह से चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि माता के दरबार को भी नहीं बख्शा जा रहा है। बहरहाल देखना यह बाकी होगा कि जिला पुलिस इन चोरी के बाद कितना संवेदनशील होती है और अज्ञात चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!