स्वास्थ्य शिविर छिबर्रा में 228 मरीजों का किया इलाज
महासमुंद। घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज ग्राम -छिबर्रा के उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरपंच मथुरा प्रसाद पटेल, जिला महामंत्री कांग्रेस आईटी सेल श्याम सेन जी के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए श्याम सेन ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर सराहनीय पहल है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गांव के अंतिम छोर के लोगों को नि:शुल्क इलाज कराने की सुविधा मिल रही है।
स्वास्थ्य संयोजक प्रितम सिंह उईके ने बताया कि पिथौरा विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अलग अलग तिथियों पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण जनों को एक ही जगह पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की पहचान करने के लिए पंचायतवार स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। आम जनता को इसका लाभ देने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
इस दौरान सरपंच मथुरा प्रसाद पटेल, श्याम सेन, हटोई यादव, डां. महेंद्र चौधरी, एन. एस. नेताम, डी कुंजाम, प्रितम सिंह उईके, मुकेश पटेल, बुद्धेश्वर पटेल, उर्वशी उईके, मरकीना भारतद्वाज, गुणवंतीन निषाद, लोकनाथ पटेल, अमीत अवस्थी, उमेश दीवान, अमीत ध्रुव, मनोज सोनवानी, कु. सी. के सोना, हीरा बघेल, कु. जमुना टाण्डे, डिगेश्वरी दीवान, प्रेरणा धीवर, श्वेता मारकडे, आरती सोना, कमला ताण्डे, धनेश्वरी बघेल, कु. नूतन बंजारे, आशीष जाशेफ, मितानिन दशोदा रजक, बॉबी ठाकुर, सुनिता ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा निर्मलकर, कु नीशा नंद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।