महासमुंद टाइम्स

आते ही पत्रकारों से मिले एसपी_कहा सभी से होगा संवाद

महासमुंद। महासमुंद जिले के नए पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण करते ही नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने आज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से रूबरू हुए। नए पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है कि महासमुंद जिले के लिए नए नहीं हैं। महासमुंद जिला बनने से पहले भी और यहां अपनी सेवा दे चुके हैं।महासमुंद की भौगोलिक परिस्थिति से नए पुलिस कप्तान पहले से ही परिचित है। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा है कि जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को देखकर उसे गति प्रदान करेंगे।

मालूम हो कि धर्मेन्द्र सिंह छवई महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक बनने से पहले रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि मेरी कोशिश होगी की पत्रकार ही नहीं आम जनता की भी वह बात सुनेंगे, और सभी से संवाद बनाकर रखेंगे। नए पुलिस कप्तान अपने जिला कार्यालय के सभी कर्मचारियों से एक भेंट मुलाकात कर सभी का परिचय जाना। बहरहाल अब यह देखना है कि महासमुंद जिले में नए पुलिस कप्तान कब तक टिक पाते हैं। पिछले कुछ समय से लगातार चार से छह महीनों के बीच में जिले के पुलिस कप्तानो के तबादले हो रहे हैं।

गौरतलब है कि नए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंग छवई का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे ने उनके कार्यालय पहुंचते ही गुलदस्ता देकर स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ स्वागत करने वालों में उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर रक्षित निरीक्षक नीतीश नायर समेत निरीक्षक गण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!