एमपी के गांजा तस्कर 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
महासमुन्द। महासमुंद जिला पुलिस के कोमाखान थाना क्षेत्र के टूहलु चौकी पुलिस ने 10 किलो अवैध गांजा के साथ दो मध्यप्रदेश के गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों से 10 किलो गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोमाखान टूहलु चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार हो रहे, अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार लगाम लगाने कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी टुहलु रामभजन सिन्हा एवम स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग किया जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम तेंदुबाहरा उड़ीसा के रास्ते दो व्यक्ति लाल रंग के मोटर साइकिल से खैरटकला की ओर जा रहे है। सूचना पर टूहलु चौकी पुलिस ने ग्राम खैरतकला तालाब के पास पहुंचकर मोटर साइकिल सवार जगदीश सिलावट पिता जियालाल सिलावट उम्र 55 वर्ष साकिन अब्दुलगंज थाना अब्दुलगंज जिला रायसेन मध्य प्रदेश और बबलू प्रजापति पिता तुलसीराम प्रजापति उम्र 58 वर्ष साकिन रापड़िया थाना बागसेवनिया जिला भोपाल को रोक कर पास रखे बैग की तलाशी लेने पर अंदर में 5 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ 10 किलो गांजा व नकद 7070 रुपए बरामद कर धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नसीम उद्दीन खान,एंव सायबर स्टॉफ एंव चौकी प्रभारी टुहलु स. उ. नि.रामभजन सिन्हा, आर.रोहित नागेश महावीर बंजारे ,कुंजबिहारी विशाल शामिल थे।