आंबा कार्यकर्त्ता, सहायिका 28 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल पर
महासमुंद। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आज कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सिटी कोतवाली थाने को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है कि 28 जनवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष द्रोपति साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 जनवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के संयुक्त मंच के तत्वाधान में रायपुर राजधानी में अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर महापड़ाव करने वाले थे, लेकिन 5 दिन महापड़ाव की अनुमति प्रशासन से नहीं मिलने के बाद 23 जनवरी व 24 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ आज दो दिवसी महापड़ाव किया गया और यह निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी तक आंगनबाड़ी बंद रखकर यह आंदोलन जारी रखेंगे। आज 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं