सरपंच सचिव के मिली भगत से गांव में हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्टर से शिकायत
सरपंच पति करता है महिलाओं के साथ बदसलूकी

महासमुंद। कलेक्टर कार्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम भलेसर के सैकड़ों महिला पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम के सरपंच और सचिव के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम भलेसर के महिला पुरुषों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि भलेसर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में मनमानी चल रही है, पिछले 3 वर्षों से सरपंच और सचिव का कार्यकाल शुरू हुआ है, उसी समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। सरपंच सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों से कमीशन की मांग कर रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेने वाले ग्रामीणों का एक किस्त भुगतान के बाद से सरपंच सचिव ने आवास योजना की दूसरी किस्त को रुकवा रखा है। बार-बार सरपंच सचिव से निवेदन करने के बावजूद भी सरपंच सचिव द्वारा जानबूझकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया है कि ग्राम पंचायत भलेसर में मुक्तिधाम के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका भूमि पूजन छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव और क्षेत्र के विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा मुक्ति धाम के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, जिस पर अवैध कब्जा किया जा चुका है। सरपंच सचिव द्वारा अवैध कब्जा धारियों से सांठगांठ कर मुक्तिधाम के लिए आरक्षित भूमि को खाली नहीं कराया जा रहा है। मुक्तिधाम नहीं बनने के कारण ग्राम पंचायत भलेसर में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भलेसर ग्राम पंचायत की सचिव दीपिका बंजारे के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है। कि भलेसर की सचिव दीपिका बंजारे नहीं चाहती है कि ग्राम पंचायत भलेसर में कोई विकास कार्य ना हो। भलेसर के ग्रामीणों ने महासमुंद जिला कलेक्टर को सचिव दीपिका बंजारे के खिलाफ शिकायत कर स्थानांतरित करने की लिए आवेदन किया था। ग्राम भलेसर के ग्रामीण सचिव सरपंच के व्यवहार से क्षुब्ध है। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि भलेसर ग्राम में महिला सरपंच है लेकिन महिला सरपंच किसी भी काम में सामने नहीं आती है। सरपंच पति ही गांव के सारे कामकाज देखता है, ग्रामीण महिलाएं जब सरपंच के पास गांव की समस्या लेकर पहुंचते हैं तब सरपंच पति द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कुछ महिलाओं ने कहा है कि सरपंच पति द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज भी कर रहे हैं।