बागबाहरा पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई

महासमुंद। बागबाहरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मुुखबीर से सूूचना मिली की ग्राम पतेरापाली निवासी शिवा भाठी पिता श्रवण भाठी उम्र 27 वर्ष अपने घर के सामने शराब बेच रहा है।
मुखबीर की सूचना पर बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर प्लास्टिक जरीकेन में भरी 10 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा के निर्देशन में बागबाहरा थाना प्रभारी उनि स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे, आरक्षक हेमलाल निषाद का विशेष योगदान रहा।