गांव_गांव पहुंच रहा वन विभाग का अमला
महासमुंद। जिला वन मंडल द्वारा महासमुंद वन परिक्षेत्र में बन विभाग के अमले द्वारा गांव गांव, स्कूल, हाट बाजारों में घूम घूम कर हाथी से सुरक्षा और बचने के उपाय बताया जा रहा है। महासमुंद जिले पिछले में हांथी मोर संगवारी फिल्मों का प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म भी दिखाई जा रही है।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र सही बहुत सारे गांव पिछले कुछ सालों से हांथी प्रभावित क्षेत्र बन गया है। हाथियों ने लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। लगातर हाथियों के बढ़ते उत्पाद को देखते हुए वन विभाग के कई तरह के प्रयोग किए हैं ताकि ग्रामीणों की जान माल की हानि ना हो। लिहाजा महासमुंद जिले के वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। जिले में गजयात्रा कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव गांव घूम कर लोगों को हाथी से बच्चे का उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक कर रहे है। इस जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव लाउडस्पीकर, पैंपलेट और गांव गांव मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।