बसना पुलिस ने कोरबा के गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
महासमुंद। जगदीशपुर रोड और ब्रिज के नीचे 10 किलो गांजा के साथ बसना पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 खा कायम कर मामले को बसना पुलिस ने विवेचना में लिया है। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को मिल रही थी। एसपी ने समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने व थाना चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था । बसना पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान जगदीशपुर रोड ओव्हरब्रीज के नीचे एक व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक बोरी लेकर खडा था, जो पुलिस वाहन को देखकर हडबडा कर बोरी को छोडकर भागने लगा। जिसे पकडकर पूछने पर सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा होना बताया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम रामसिंग मरकाम पिता मेहत्तर सिंग मरकाम उम्र 60 साल साकिन ग्राम पुलाली कला थाना पाली जिला कोरबा छ.ग.। गिरफ्तार आरोपी उडिसा राज्य से गांजा खरीद कर कोरबा ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा 10 किलो 100 ग्राम। नगदी रकम 340 रूपए। एक नग मोबाईल आरोपी से बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि रनसाय मिरी, आर. बिरेन्द्र साहू, मोहित काटले, नरेन्द्र प्रधान शामिल थे।