महासमुंद टाइम्सस्वास्थ्य

आरक्षी केन्द्र परसदा पहुंचा, आरएलसी

महासमुंद। महासमुंद शहर के मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल आरएलसी ने निशुल्क इलाज को एक कदम आगे बढ़ाते हुए महासमुंद जिले के पुलिस आरक्षी केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर आज 7 अप्रैल को पुलिस परिवार के और पुलिस के समस्त जवान अधिकारियों का निशुल्क जांच शिविर लगाकर उपचार किया। जन सरोकार की दिशा में लगातार काम कर रहे आरएलसी मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल ने यह बीड़ा उठाया है कि समाज के भीतर रह कर समाज के लिए अपना सब कुछ त्याग कर जन सेवा करने वालों और उनके परिवार तक पहुंच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएंगे।  भागम भाग जीवन शैली में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा घर तक पहुंचा कर स्वस्थ के प्रति लोगों को जागरूक कर आरएलसी हॉस्पिटल और डॉक्टरों ने पुलिस आरक्षी केंद्र में ही निःशुल्क  जांच की सुविधा दी है।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज 7 अप्रैल को पुलिस लाइन परसदा में आरएलसी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस कर्मचारी एवम उनके परिवार के सदस्य लाभान्वित हुए। आर एल सी हॉस्पिटल ने उन पुलिस वालों केे सेवा के लिए कदम बढ़ाया है, जो 24×7 ड्यूटी में रहकर अपने और परिवार का स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। इसे देखते हुए आज एक दिवसीय कैंप लगाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं ईसीजी, सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर जांच के अलावा रूटिंग ओपीडी व मेडिसिन का वितरण किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलाा, जिसमे पुलिस और उनके परिवार के 165 से भी अधिक लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आज के इस निः शुल्क शिविर में हॉस्पिटल प्रबंधन से डॉ मनजीत चंद्रसेन(एमडी फिजिशियन, सोनोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट), डॉ लेख चंद्रसेन (एमबीबीएस, एमएस सर्जरी, एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी) के साथ साथ हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्टाप शामिल थे। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग एवं पुलिस विभाग की ओर से आरआई प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ की उपस्थित रहें।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!