राजनीतिसामाजिक

जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी- अमर

सशिमं में जिला स्तरीय कबड्डी चयन स्पर्धा का अमर ने किया शुभारंभ

महासमुन्द। आज भलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न वर्ग समूह के बच्चों का जिला स्तरीय कबड्डी चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले पांचों ब्लाॅक महासमुंद, बागबाहरा, पिथाैरा, बसना, सरायपाली के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में बताैर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर उपस्थित थे। अध्यक्षता जनपद सभापति रमाकांत ध्रुव ने की। विशेष अतििथ के रूप में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

स्पर्धा अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग के बच्चों के बीच हुआ। इस दाैरान समस्त प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमर अरूण चंद्राकर ने कहा कि प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अमर ने बच्चों को कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। खेलों में भी अच्छा भविष्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है और अच्छी ट्रेनिंग के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो खिलाड़ी उनसे संपर्क कर सकते हैं। बच्चों को वे ट्रेनिंग के लिए पूरे खर्च देंगे।

इस अवसर पर विखं महासमुंद क्रीड़ा प्रभारी हिरेंद्र कुमार साहू, ओमप्रकाश जायसवाल, कामता प्रसाद ठाकुर, सेवनदास मानिकपुरी, नीलम कुमार सिन्हा, गणेश राम कोसरे, वेदराम रात्रे, नीलीमा राजपूत सहित बसना, पिथाैरा, सरायपाली, बागबाहरा के बच्चे व प्रभारी शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!