महासमुंद टाइम्सस्वास्थ्य

छः घंटे के सफल ऑपरेशन कर, डॉक्टरों ने महिला को मौत के मुंह से निकाला

महासमुंद। मुंह के कैंसर का छः घंटे के सफल आपरेशन कर आदित्य मेटरनिटी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में एक महिला की जान बचा ली है। आदित्य हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टर ने कैंसर के सफल ऑपरेशन कर एक और नया इतिहास रख दिया है। विगत 15 वर्षों से शहर का लाईफ लाईन माने जाने वाला आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम महासमुन्द ने चिकित्सा जगत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। चिकित्सा क्षेत्रों के नई सुविधाओं को महासमुन्द जिले के लोगों तक पहुंचाने का काम भी किया।

भारतीय चिकित्सा गुणवत्ता परिसद के मानको पर खरा उतरकर एन. ए. बी. एच. की मान्यता प्राप्त कर यह जिले का यह पहला एन. ए. बी. एच. मान्यता प्राप्त अस्पताल भी बन गया है। आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम महासमुन्द प्रदेश के शासकीय सेवकों व उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए राज्य शासन से मान्यता प्राप्त संस्था है। इसका लाभ सभी शासकीय कर्मचारी उठा रहे हैं ।

सुविधाओं के इसी कड़ी में अब सुपर स्पेशलिटी संबंधित मेडीकल व सर्जिकल की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। जिसमें टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर (आई. वी. एफ),कैंसर से संबंधित ऑपरेशन व कीमोथेरेपी,यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी आदि शामिल है।

गौरतलब है कि आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम में राजकुमारी साहू पति बाबूलाल साहू उम्र 35 साल ग्राम नवाडीह बागबाहरा को विगत कुछ महीनो से मुख पर बायें गाल में सूजन थी। सी.टी. स्कैन कराने पर मुख के कैंसर होने की जानकारी मिली।  4 अगस्त को उक्त मरीज का जटिल ऑपरेशन (सर्जरी) किया गया, जिसे कमाण्डो सर्जरी भी कहते है। यह ऑपरेशन बालको कैंसर हॉस्पिटल के पूर्व वरिष्ट सर्जन डॉ. जयेश शर्मा व निश्चेतना विशेषज्ञ एवं प्लास्टिक सर्जन की उपास्थिति में किया गया। इस जटिल ऑपरेशन (सर्जरी) में 6 घण्टे का समय लगा। अभी मरीज की स्थिति स्थिर है और वह सर्जिकल आई.सी.यू वार्ड में भर्ती है। विगत 15 वर्षो से आदित्य हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी होम में स्त्री रोग संबंधित कैंसर ऑपरेशन (सर्जरी) निरातंर जारी रही है।

 

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!