आधीरात लगी आग से लाखों के शराब हुए स्वाहा

महासमुंद। शहर के रायपुर रोड स्थित प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान में आधी रात लगी आग, लाखों रुपए के महंगी शराब जल कर हुए स्वाहा। आबकारी विभाग का पूरा मामला लगा जांच में। हालांकि आबकारी अधिकारी निर्धिस्त कोष्ट्री मामले की पूरी जानकारी देने से बचते नजर आए। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रात में हुई लाखों की बिक्री की रकम शराब दुकान के भीतर ही रखा गया था जिसे सुबह शराब दुकान के गले से निकल लिया गया है।
गौरतलब है कि तीन मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान संचालित हो रहा था। बीती रात्रि लगभग 2 बजे शराब दुकान के भीतर आग लग गई। जिसे दुकान के बाहर चौंकीदार ने देखा और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। शराब दुकान के छत में हुए पीओपी पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सविता मेश्राम ने बातचीत के दौरान बताया कि रात से लोग लगे हुए है। कुछ शराब की पेटियां जलने से बच गई है उन्हे बाहर निकलने के बाद रिकॉर्ड देख कर नुकसान के बारे में बताया जा सकेगा।