3 लाख 94 हजार नगद के साथ तीन गिरफ्तार
महासमुंद। चुनावी आचार संहिता के लागू होते ही महासमुंद जिला पुलिस आई एक्शन मूड में। आज थाना सिंघोड़ा पुलिस ने रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 94 हजार नगद व 2 लाख कीमत का वाहन को किया है। दरअसल आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और अन्य विभागों की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत सिंघोड़ा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी और जांच के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार को रोककर चेक किया वाहन में सवार तीन व्यक्ति भूपेन्द्र उम्र 23 साल, दीपक कुमार शर्मा उम्र 26 साल , अमरदीप सिंह उम्र 30 साल निवासी सभी रायपुर.बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट मिला ,भारतीय करंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 2 लाख 93 हजार रूपये,भारतीय करंसी नोट 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81 हजार रूपये,- भारतीय करंसी नोट100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20 हजार रूपये, कुल 3 लाख 94 हजार रूपये पाया गया उक्त नगदी रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर नगद राशि एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार को जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक उमेश वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रआर नवीन भोई, आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, बिरेन्द्र कर, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बरिहा, रोहित सिदार, धर्मेन्द्र साहू, कृष्णकुमार यादव , जितेन्द्र आदिले , राजकुमार यादव के द्वारा की गई है।