महासमुंद टाइम्स

रात्रि 8 बजे कलेक्टर प्रभात मलिक पहुंचे अंतर राज्यीय चेक पोस्ट

महासमुंद। महासमुंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रभात मलिक ने आज रात्रि लगभग 8 बजे बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लारीपुर और धोड़कसा अंतरराज्यीय सीमा पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर  दुर्गेश वर्मा ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रेम साहू, पिथौरा एसडीएम  रविराज ठाकुर सहित आला अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री मलिक ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों से जानकारी ली और कहा कि चेक पोस्ट से किसी भी तरह की अवैध परिवहन ना हो, यहां से गुजरने वाले संदिग्ध और अवैध परिवहन की सघनता से जांच किया जाए ।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने चेक पोस्ट  पर नियुक्त स्थैतिक टीम से भी जानकारी ली। ज्ञात है कि जिले में 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं ।जिसमे 24 घण्टे चेक करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । ज्ञात है कि आचार संहिता लगने के पश्चात सभी चेक पोस्ट में सघनता से चेकिंग किया जा रहा है ।जिससे अवैध शराब और राशि भी जप्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किसी भी संदेहास्पद और गैरकानूनी गतिविधियों में कड़ी करवाई की जाएगी।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!