नया पारा के 6 शातिर चोर, सायबर सेल के हत्थे चढ़े…
महासमुंद। सायबर सेल टीम ने महासमुंद नया पारा के 6 शातिर चोरों को 13 नग जिले के विभिन्न स्थानों चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस धारा 41(1+4) जाफौ 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सायबर सेल की टीम को 04.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि फिरोज उर्फ जावेद साकिन वार्ड नम्बर 4 नयापारा महासमुन्द चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने घुम रहा है। मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर संदेही फिरोज उर्फ जावेद को नयापारा में पकड़ कर पूछताछ किया। शातिर चोर ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपने अन्य साथी गोलू, फिरोज अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल ने मिलकर महासमुंद क्षेत्र के सिद्ध बाबा कोसरंगी बागबाहरा रोड़, शंकर नगर महासमुंद, घोड़ारी, सुमीत बाजार के पास से, परसकोल रोड़, मोंगरा, रेल्वे स्टेशन के पास से, अमृत ज्वेलर कांग्रेस चैक के पास से, खरोरा राईस मील के पास से, जिला अस्पताल महासमुंद, सरोरिद रोड़ महासमुंद से विभिन्न कम्पनियों का मोटर सायकल को चोरी की है व चोरी के मोटर सायकलों को अपने-अपने घर में छिपा कर रखना बताया। पुलिस ने संदेही गोलू, फिरोज अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल की तलाश कर पकड़ा। जिनसे भी पूछताछ करने पर महासमुंद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर अपने अपने पास रखना बताये। जिस पर आरोपी फिरोज उर्फ जावेद पिता हासिम खान उम्र 24 साल साकिन वार्ड नम्बर 4 नयापारा महासमुन्द के निशानदेही पर 1 नग साईन मोटर सायकल, 2 नग डिस्कवर, 1 नग एक्टीवा, गोलू उर्फ युवराज पिता राजू यादव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुन्द से 1 नग हीरो होण्डा एसएस, 1 नग एक्टीवा, 1 नग सुपर एक्सेल, फिरोज खान पिता अब्दुल इशाद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नम्बर 7 नयापारा महासमुन्द से 1 नग पल्सर मोटर सायकल, भैरूलाल पिता भगवती लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द से 1 नग होण्डा लिवो, 1 नग एचएचएफ डिलक्स, तुलसीराम पिता नारायण लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द से 1 सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल, साहिल कुरैशी पिता करीममुल्ला कुरैशी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नम्बर 8 नयापारा महासमुन्द से 1नग पैशनप्रो, 1 नग पल्सर को आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 13 नग मोटर सायकल जिसकी कीमत 7,50,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ,379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजू बाज, के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम,उनि0 बी0आर0 सिन्हा, सिद्धार्थ मिश्रा, सउनि. प्रकाश नंद, आर0 सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, कामता आंवडे, अजय जागड़े विजय जांगड़े, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01. साहिल कुरैशी पिता करीममुल्ला कुरैशी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुन्द।
02. फिरोज उर्फ जावेद पिता हासिम खान उम्र 24 साल साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुन्द।
03. भैरूलाल पिता भगवती लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द।
04. तुलसीराम पिता नारायण जी लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द
05. फिरोज खान पिता अब्दुल इशाद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नम्बर 07 नयापारा महासमुन्द।
06. गोलू उर्फ युवराज पिता राजू यादव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुन्द।