अपराध से बचने छात्र_छात्राओं को सारिका वैद्य ने सिखाए गुर
महासमुंद। जिला पुलिस इन दिनों पूरे जिले में अनुकरणीय पहल करते हुए जागरूकता अभियान चलाया रही है। इस जागरूकता अभियान में महिला बच्चों और छात्र छात्राओं पर केन्द्रित किया गया हैं। लगातार बढ़ते महिला अपराध, सायबर ठगी और महिलाओं बच्चों व आम जनता की मदद किस तरह की जा सकती है इसकी जानकारी दी जा रही है।
गौरतलब है कि महासमुंद डीएसपी सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में सायबर सेल, महिला सेल द्वारा महासमुंद थाना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल, नवजीवन मिशन हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर तुमगांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तुमगांव स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल के 200 छात्र छात्रायें एवं नवजीवन मिशन हाई स्कूल में 400 छात्र छात्रायें,सरस्वती शिशु मंदिर में 200 छात्र छात्रायें एवं शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य ने साइबर अपराध के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही महिला संबंधित अपराध के बारे में बताया व अपराध से बचने के तरीके के बारे में समझाइश भी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए जीवन में सफलता हासिल करने एवं अपने और अपने समाज के प्रति दायित्व के निर्वहन कैसे किया जाना है इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी, विशेष आरक्षक मनोज डडसेना ने भी साइबर क्राईम सुरक्षा के संबंध में एवं महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी।