गणतंत्र दिवस के 48 घंटे पूर्व एसडीएम ने फहराया तिरंगा और ली परेड की सलामी
महासमुंद। शहर के स्थानीय मिनी स्टेडियम में आज सुबह 9 बजे महासमुंद एसडीएम उमेश साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मिनी स्टेडियम पहुंच कर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। उनके साथ जिला कलेक्टर प्रभात मलिक, एसपी राजेश कुकरेजा मोजूद थे। परेड की सलामी पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री के नाम का संदेश का वचन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का 26 जनवरी पूर्व प्रदर्शन किया गया।
पूर्वाभ्यास में पुलिस, नगर सैनिक, एनसीसी एनएसएस की कुल 11 टुकड़ियों ने परेड की सलामी दी। रिहर्सल स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू मंच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।
मिनी स्टेडियम में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में 6 स्कूलों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत संगीत पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया। आज उनकी भी अंतिम रिहर्सल की गई। समारोह का मुख्य आकर्षण 12 स्कुलों के लभभग 900 बच्चो द्वारा एरोबिक्स जुंबा पी टी प्रदर्शन होगा।इसके अलावा 14 विभागों की झांकी निकाली जाएगी। शहीद के परिजनों का सम्मान वा उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
*ज़िला मुख्यालय के मुख्य समारोह में शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे*
जिले में 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय महासमुंद के मुख्य समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर प्रभात मलिक एवम पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया एवम आवश्यक निर्देश दिए।