राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में जिले से खुशबू करेगी शिरकत
महासमुंद। 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक खरगोन मध्य प्रदेश में भारतीय नेटबॉल एसोसिएशन तथा मध्य प्रदेश नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें महिला वर्ग में महासमुंद जिले से खुशबू साहू का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम से हुआ है। जो 25 से 28 जनवरी तक होने वाले जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। जिला नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव शुभम तिवारी ने बताया कि महासमुंद जिले के खिलाड़ी विगत वर्षो में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने में कामयाब हुए हैं। जिसमें जिले से पदक विजेता खिलाड़ियों में अभिषेक अंबिलकर, कुलेशवर चंद्राकर, ओजस्वी चंद्राकर शामिल हैं इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के कई खिलाड़ियों ने भागीदारी की हैं। खुशबू का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में चयन होने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, जिला नेटबॉल संघ सचिव शुभम तिवारी, गौरव चंद्राकर, नूरेन चंद्राकर, नैना श्रीवास्तव, मनोहर महंती, पुरन साहू, विवेक, सुभाष मंडल, विकास, आकाश, राहुल, नेहा दिवान, मयंक शर्मा, तारिणी साहू, दिव्या रंगारी, सौम्या खान, योजना रंगारी, हेमा साहू, मयंक श्रीवास्तव, अजय सिन्हा व माता पिता ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दीं।