जिला परिवहन विभाग ने सरायपाली में लगाया शिविर, 14 वाहनों पर की कार्रवाई
महासमुंद। महासमुंद जिला परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों पूरे जिले में यातायात जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। दुपहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ साथ यातायात के नियमों का पालन करने को भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष में महासमुंद जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में सरायपाली में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों द्वारा चलाए जाने वाले 53 स्कूल बसों की जांच की गई। इस दौरान 14 बसों में अनियमितता पाई गई। जिन पर चलानी कार्रवाई करते हुए 23 हजार 9 सौ का फाईन भी किया गया और स्कूल प्रबंधन को समझाइश भी दी गई।
जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें। खुद सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें। जिला परिवहन अधिकारी ने आगे बताया कि वाहन चालकों के सुविधा के लिए परिवहान विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। सरायपाली में आयोजित शिविर में जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, प्रभारी अधिकारी एस जांगड़े, निरीक्षक प्रवीण ध्रुव, यातायात पुलिस विभाग से एन दुबे उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी बस ड्राइवरों के स्वस्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण भी किया गया।