12 लाख के गांजा सहित राजस्थान के तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद। मोटर साईकिल में गांजा भर कर ले जा रहे दो राजस्थान के गांजा तस्करों को सिंघोड़ा पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गांजे की कीमत 12 लाख रूपए बताई जा रही है।
सिंघोड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा की ओर से दो व्यक्ति गांजे का परिवहन कर, छत्तीसगढ़ महासमुंद के रास्ते निकल रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक काला कलर का हीरो एक्स स्ट्रीम RJ 02 QB 2626 को रोका गया। वाहन में सवार दो व्यक्ति सवार थे। जिन्हें रोक कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कृष्णकांत शर्मा पिता राकेश कुमार शर्मा उम्र 23 साल साकिन बानसुर थाना बानसुर जिला अलवर राजस्थान, एवं पीछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम गुर्जर पिता रोहितास गुर्जर उम्र 20 साल साकिन बसई जोगियान थाना गाजी जिला अलवर राजस्थान का निवासी होना बताया। मोटर सायकल मे रखे बैग की तलाशी ली गई जिसके अंदर खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ, 24 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला तथा उक्त गांजा को उड़िसा से राजस्थान खपाने ले जाना स्वीकार आरोपियों ने किया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई की जा रही है।