कुकराडीह में नेवता भोज एवं अंगना म शिक्षा
महासमुंद। शासकीय प्राथमिक शाला कुकराडीह संकुल केन्द्र पीढ़ी विख महासमुन्द में आज शासन की महत्वपूर्ण योजना नेवता भोजन के तहत छात्रों को संस्था प्रमुख धर्मेंद्र यादव, शिक्षिका श्रीमती सायरा बक्श एवं सरिता यादव द्वारा नेवता भोजन के अंतर्गत खीर पुड़ी जलेबी और पापड़ का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य आर के कुर्रे, व्याख्याता एन के कुर्रे एवं संकुल समन्वयक बाल्मीकि साहू भी उपस्थित रहे एवं छात्रों के साथ भोजन किए। इस अवसर पर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गांव की पालक समूह से माताएं भी भारी संख्या में उपस्थित रही ।
संकुल प्राचार्य आर के कुर्रे ने सभी स्टाफ की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अपने सभी छात्रों को शैक्षिक स्तर तक ले जाने के साथ साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना भी है जिसमें पालकों की भागीदारी आवश्यक है अतः इस प्रकार के आयोजन से पालकों का जुड़ाव शाला से बढ़ता है जिससे हम अपने उद्देश्य प्राप्त कर सकते हैं।
संकुल समन्वयक श्री बाल्मीकि साहू द्वारा शिक्षा के उद्देश्य एवं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी माताओं के सक्रिय भागीदारी की अपील किया गया।इस अवसर पर उत्कृष्ट माताओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें से प्रमुख रूप से श्रीमती गौरी यादव, पार्वती साहू,मानकी यादव,टीकेश्वरी साहू, उपासना यादव, हितेश्वरी साहू, आदि उपस्थित रहे।