महासमुंद टाइम्सराजनीति

हमारी सरकार पंचायती राज संस्थाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध_ योगेश्वर राजू सिन्हा

महासमुंद। राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन 11 मार्च को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने बनते ही पंचायती राज प्रतिनिधियों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में पंचायती राज प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे स्पष्ट है कि हमारी सरकार इन संस्थाओं के समुचित विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है ।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 11 मार्च को होगा होना है ।इसमें प्रदेश के सभी 27 जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 400 जिला पंचायत सदस्य, 146 जनपदों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 2979 जनपद सदस्य तथा 11647 सरपंच एवं उपसरपंच सहित लगभग 26000 पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे ।महासमुंद जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य पांच जनपदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 125 सदस्य एवं 551 ग्राम पंचायत के सरपंच एवम उपसरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस आलोक मौजूद थे ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!