शराब के नशे में जिगरी दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
सिटी कोतवाली और सायबर सेल की टीम ने 24 घंटे में सुलझाया मामला
महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी। जिगरी दोस्त निकला हत्यारा। नशे की हालत में मामूली बात पर, तैस में आकर जिगरी दोस्त की दोस्त ने कर दी हत्या। शराब बनी हत्या की वजह।
महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नांदगांव में 19 मार्च की सुबह एक 24 वर्षीय युवक पूनम पटेल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में 302 हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला की 18 मार्च की शाम मृतक पूनम पटेल और प्रेम जांगड़े पिता श्रवण जांगड़े रात्रि 8 बजे शराब लिए और बिहारी किराना स्टोर से पानी पाउच और डिस्पोजल लेकर गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे। दोनो ने शराब पी और दोनों दोस्त नशे में चूर हो गए। इसी बीच किसी बात पर विवाद हो गया और मृतक पूनम पटेल ने अपने दोस्त प्रेम जांगड़े की गुस्से में दो तीन तमाचा जड़ कर वहां से जाने लगा। तभी आरोपी प्रेम जांगड़े ने अपने पास रखे चाकू नुमा धारदार हथियार से पूनम के गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। हत्यारे दोस्त ने वार इतना जोर से किया था की एक ही बार में पूनम पटेल बेसुध होकर गिर पड़ा था। जिसे हत्यारे प्रेम जांगड़े ने बाल पकड़ कर घसीटते हुए बेशरम की झाड़ियों में लेकर गया और गुस्से में उसका गला आधा रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रात्रि में ही अपने बड़े भाई के ससुराल मंदिर हसौद जा कर छिप गया था जिसे सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है
उक्त मामले को सुलझाने में सिटी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम प्रशिक्षु डीएसपी, सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह, एस आई सिद्धार्थ मिश्रा, प्रकाश नंद, सौरभ तोमर, कामता आवड़े, छत्रपाल, चूड़ामणि सेठ, रिज़वान का योगदान रहा।