महासमुंद टाइम्स

स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां 

महासमुंद- कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एवम् स्वीप नोडल अधिकारी एस. आलोक, सहायक नोडल रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद के द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार 6 अप्रैल स्वीप गुड़ मॉर्निंग महासमुंद के तहत बास्केटबाल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिक्रेट, नेटबॉल, संखली, रस्सा कसी, एथलेटिक्स, कराते, योगा, जुंबा डांस आदि किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों ने जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को *वोट ज़रूर करें* मानव श्रृंखला बनाकर एवम् नारे के साथ मतदान का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, वन, शिक्षा, समाज कल्याण, नगर पालिका परिषद, खेल एवम् युवा कल्याण, आईटीआई, डाइट कॉलेज, पीजी कॉलेज, नव किरण, फिजिकल ट्रेनर्स, हिट होप योगा जुंबा, सत्यम योग, कराते क्लॉस, खेल संघ, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालय व नागरिक शामिल हुए। आयोजन में महिला एवं पुरुष कुल 870 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ शामिल हुए व स्वयं मतदान करने और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। आयोजन में स्वीप जिला नोडल अधिकारी एस. आलोक ने लोगों को मतदान करने के साथ, सब मिलकर नागरिकों को जागरूक करने कहा, इस अवसर पर स्वीप सहायक नोडल रेखराज शर्मा, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, हिरेंद्र साहू, सेवन दास, अंजनी साहू, नीलम सिंहा, ईश्वर चंद्राकर, टेक राम सेन, चारू लता गजपाल, हितेश यादव, एवन साहू आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विजेता जोशी, द्वितीय सुरेखा ध्रुव, अनिशा मिंज रहीं, संखली प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में प्रियांशु साहू, विजेता, राधिका दिवान, प्रीति, रूखमणी ठाकुर, तिलेश्वरी, सुरेखा रहीं। गोला फेंक में प्रथम स्थान वर्षा सोनटके, द्वितीय प्रीति, तृतीय कामिनी ध्रुव को प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल एवम युवा कल्याण द्वारा जिले में स्वीप अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें स्लोगन, मिनी स्टेडियम में दिवाल लेखन व चित्रकला, स्वीप बास्केटबाल प्रतियोगिता, अन्य खेल गतिविधियां आयोजित किया गया। 13 अप्रैल शनिवार को मिनी स्टेडियम महासमुंद में स्वीप गुड़ मार्निंग महासमुंद का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों एवम् संस्था, खिलाड़ियों नागरिकों को शामिल होने अपील किया गया हैं। 13 अप्रैल को स्वीप क्रिक्रेट टूर्नामेंट में पैरा स्पोर्ट्स खेल व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय क्रिक्रेट खिलाड़ी शामिल होकर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को 26 अप्रैल को 100 प्रतिशत मतदान कर जिले का प्रतिशत बढ़ाने संदेश देगें।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!