सर्व रविदासिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
एमबीबीएस के छात्र की मौत ने पकड़ा तूल, न्याय नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने रोहन बांधेकर की अप्राकृतिक मौत पर जांच और मुआवजे की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय को मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने वालों में छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरे, बालाराम कोलते सुनील रामटेक चेयरमैन सेल st/sc फेडरेशन नई दिल्ली, राजा वीरेन्द्र
ने मिलकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि 19 जुलाई को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में डॉक्टरों की घोर लापरवाही की वजह से 21 साल के होनहार नवजवान युवक की मेजर हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस मामले से संबंधित सभी घटनाओं को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गंभीरता से सुना है और आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में रहने वाले किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सर्व रविदसिया समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि रोहन बांधेकर की हुई मौत पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी, और मामले में कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को MBBS सेकंड ईयर के छात्र रोहन बांधेकर की अचानक तबियत खराब हो गई। जिन्हें उनके सहपाठियों से समय जाया ना करते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की घोर लापरवाही की वजह से समय पर यथोचित ईलाज नहीं करने से रोहन बांधेकर की मेजर हार्ट अटैक से मौत हो गई। एमबीबीएस छात्र की मौत के बस परिजनों को मामले की जानकारी मिली। मौके पर उपस्थित मेडिकल के छात्रों और प्रशिक्षित डॉक्टरों का कहना है कि मृतक रोहन बांधेकर को समय पर जो ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए था वह नहीं दिया गया जिस वजह से उनकी अकाल मृत्यु हो गई।
रोहन बांधेकर के मौत की जानकारी मिलते ही सर्व रविदासिया समाज में रोष देखा गया। सर्व रविदासिया समाज के लिए असमय रोहन बांधेकर का जाना अपूर्णीय क्षति है। मामले को लेकर पूरा सर्व रविदासिया समाज उद्वेलित है। घटना की निंदा करते हुए 24 जुलाई को हजारों की तादात में नागरिकों से स्वस्फूर्त सर्व रविदासिया समाज के आह्वान पर पंडरिया में कैंडल मार्च पर शामिल हुए। मालूम हो कि छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विधानसभा सत्र के बाद वह स्वयं मामले का संज्ञान लेकर मामले में न्याय दिलाएंगे।