गैंग रैप करने वालों ने ऐसी रची साजिश हो जायेंगे हैरान
पुलिस की सूझबूझ और तकनीक ने बचाई दो बेगुनाहों को सलाखों के पीछे जाने से
महासमुंद। आरोपियों ने पहले मिला से गैंग रैप किया, फिर महिला को डराया धमकाया, फिर महिला को दो लोगों का नाम बता कर सांकरा थाना भेजकर पीड़ित महिला से ही गैंग रैप का झूठा मामला दर्ज करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में हुआ मामले का खुलासा।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने स्थानीय कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक सितंबर को पीड़ित महिला ने सांकरा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कार्य की ग्राम सपोस के दो व्यक्तियों ने मिलकर मुझे रास्ते में लिफ्ट दिया और पिथोरा के राइस मिल के पास तोस गांव के स्कूल ले जाकर दोनों ने बलात्कार किया है। सांकरा थाना ने महिला के रिपोर्ट पर गैंग रेप का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया तो मामला प्रकाश में आया कि….
गौरतलब है कि 31 अगस्त को दो आरोपी अशोक सांवरा पिता भोजराम 53 साल माटी दरहा थाना सांकरा निवासी और महेश बजाज पिता चंदराम 59 साल तेंदुकोना महासमुंद निवासी ने मिलकर महिला से गैंग रैप किया और महिला को जान से मारने की धमकी देकर दो निर्दोष व्यक्तियों को फसाने महिला को सांकरा थाना भेज कर गैंग रैप की रिर्पोट दर्ज करवा दी। पुलिस की पूछताछ में यह मामला सामने आया कि दोनों आरोपी एक गांव की महिला पर बुरी नियत रखते थे। जिनके परिजनों का दोनों आरोपियों से विवाद हुआ था। इसी बात का बदला लेने के लिए अशोक सांवरा और महेश बजाज ने यह कहानी रची थी। दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या बलवा सहित कई मामले दर्ज है। पीड़ित महिला आरोपियों के डराने से भयभीत होकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की सूझ बुझ और तकनीकी चीजों के सहारे मामले की जांच में मामला साफ हो पाया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 64(2) एम 3, 5 की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है, और पूर्व में महिला द्वारा लिखे रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया है।