गांजा तस्करी में बरामद इनोवा कार का महासमुंद से कनेक्शन? पुलिस की जांच से होगा पर्दाफाश

सारंगढ़। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सारंगढ़ पुलिस के अभियान के दौरान एक महासमुंद पासिंग की इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सी जी 06 जी वी 8111 में एक क्विंटल 51 किलो गांजा की तस्करी की जा रही थी जे से सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन गांजा तस्कर वाहन छोड़ कर फरार हो गया है। सारंगढ़ पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। जिस इनोवा कार में गांजा की तस्करी की जा रही थी उसके तार महासमुंद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हुआ। कार क्रमांक सीजी 06 जी वी 8111 अंकित नंद पिता किस्मतलाल नंद के नाम से जरिस्ट्रेड है। रजिस्टर्ड वाहन का पता वर्धमान नगर बेमचा महासमुंद बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डोंगरीपाली और उनकी टीम वहां चेकिंग में लगी हुई थी। पुलिस को गांजे के अवैध परिवहन की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान एक सफ़ेद रंग की इन्नोवा क्रिस्टा को रोकने का प्रयास किया गया। कार में सवार गांजा तस्कर ने पुलिस को देख कर कार की रफ्तार बढ़ा दी। कार के ना रुकने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। कुछ दूर पूछा करने पर वाहन तो पुलिस को मिली लेकिन वाहन से गांजा तस्कर फरार हो चुका था। इनोवा कर की तलाशी लेने पर कार में 6 बोरी में बंद 151 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। गांजा से भरी इनोवा क्रिस्टा कार सी जी 06 जी वी 8111 को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 70/24 धारा 20 b एन डी पी एस कायम कर विवेचना की जा रही है l