ये करणी कृपा पावर प्लांट हैं, यहां नियमों का पालन नहीं होता…

महासमुंद। खैरझिटी और कौवाझर में निर्माणाधीन पवार प्लान करणी कृपा के कारनामे एक के बाद एक जनता से सामने आ रहा हैं। सारे नियम कायदे कानूनों को अपने पैरों तले रौंद कर जवान युवाओं की लाशों का सीढ़ी बनाकर करणी कृपा पवार प्लान रोजाना एक कदम आगे बढ़ता चला जा रहा है। महासमुंद की जनता तक करणी कृपा पावर प्लान के कारनामों को पहुंचाने का काम और करणी कृपा पावर प्लान पर कार्रवाई करने की हिम्मत कलेक्टर महासमुंद द्वारा किया जा रहा है। इस मामले ने कलेक्टर साहब की जितनी तारीफ की जाय कम है।
गौरतलब है कि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार, मेसर्स करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड में आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुंजाम की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विनिर्माण और निर्माणाधीन क्षेत्रों में उपयोग हो रही 17 हाईड्रा, 6 क्रेन, 4 जेसीबी, 12 मिक्सचर मशीन और ट्रकों में सुरक्षा संबंधी आवश्यक इंतजाम अनुपस्थित पाए गए। इस कारण से इन सभी उपकरणों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही, गाड़ियों का फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने और सभी सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही ठेकेदार मेसर्स जया इंटरप्राइजेस का निरीक्षण विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत किया गया। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिन पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। ठेकेदार को 7 दिनों के भीतर इन कमियों का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और श्रम कानूनों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित पक्षों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की सख्ती के बावजूद करणी कृपा पावर प्लांट अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा हुआ। इस निर्माणाधीन प्लांट के बनने से पहले सारे नियमों को पैरों तले रौंदा जा रहा है। इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पवार प्लांट बन कर तैयार होने के बाद क्या स्थिति होगी।