
महासमुंद। जिला आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए408 लीटर महुआ शराब, 5750 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद किया है। जिसकी कीमत तीन लाख 69 हजार बताई जा रही है।
गौरतलब हैं कि आज आबकारी जिला अधिकारी निधिष कोष्टी के निर्देशन में सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम अँसुला के नाला किनारे शरार पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिलने पर तीन अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर पहुंची। आबकारी विभाग की टीम से पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त महुआ लहान, अवैध महुआ शराब और 7 गैस सिलेंडर 5 नाग चूल्हा बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, च, 34(2)के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र तथा सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे तथा आबकारी आरक्षक देवेश मांझी एवं आबकारी टीम महासमुंद उपस्थित रहे।