धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद। शहर के स्थानीय मिनी स्टेडियम में आज छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
बता दें कि आज 76 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह नव बजे ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जनता के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन पश्चात गणतंत्र दिवस पर परेड करने वाले कमांडरों से मुलाकात कर शाहिद के परिजनों से मुलाकात कर। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया गया, पश्चात जिला प्रशासन के सभी सरकारी विभागों द्वारा बनाई गई राज्य सरकार की योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित खाद्य मंत्री ने पुलिस और प्रशासन में उत्कृट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया।