अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क कैंसर जांच शिविर
शकुंतला फाउंडेशन की अनुकरणी पहल

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और सनराइज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं में बढ़ते हुए कैंसर के मामले को देखते हुए एक विशाल निशुल्क कैंसर जांच शिविर 7 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है। जिसमें वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ रवि जायसवाल , डॉ सौरभ जैन का मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा। इस आयोजन में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइकल कैंसर की जांच पिंक एक्सप्रेस में की जाएगी यह जांच पूर्णता निःशुल्क रखी गई है जो भी महिलाएं अपना पंजीयन करना चाहती हैं वह शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंह से फोन नंबर 9893832232पर संपर्क करें।संस्था आप सभी से अपील करती है कि अधिक से अधिक महिलाएं जाकर अपना चेकअप कराकर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।