नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

महासमुंद। जनपद पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों ने आज 25 सदस्यीय सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। आज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, पूर्व राज्य मंत्री मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पूनम चंद्राकर और पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा, भाजपा नेता राहुल चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, दिग्विजय साहू कार्यक्रम में उपस्थित थे।
गौरतलब है कि महासमुंद जनपद में 25 सदस्य हैं जिसमें 19 महिला सदस्यों ने जीत हासिल कर जनपद की सदस्य बनी है। इस 19 महिला सदस्यों में अध्यक्ष पद पर दिशा दीवान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर हुलसी चंद्राकर निर्वाचित हुई है। महासमुंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और 23 जनपद सदस्यों को जनपद पंचायत के सीईओ बरन सिंग मंडावी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। महासमुंद जनपद पंचायत के प्रांगण में शपथ लेने वालों में सर्व प्रथम जनपद पंचायत के अध्यक्ष दिशा दीवान और जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के अलावा क्षेत्र क्रमांक 1 सिरपुर बोरिद, जनपद पंचायत महासमुंद, दसरी बाई ध्रुव,क्रमांक 2 अछोला गढ़सिवनी, योगेश्वरी साहू,क्रमांक 3 जोबा, ग़ज़ल विक्रम महिलांग,नंबर 4 कुहरी कौवाझर,क्रमांक 5 भोरिंग,अंजलि जगन्नाथ खैरवार,प्रियंका लवेश ढीढ़ी,क्रमांक 6 बिरकोनी बड़गांव, विष्णु साहू,क्रमांक 7 घोड़ारी नंदगांव, विजय लक्ष्मी जांगडे,क्रमांक 8 बेलसोंडा,हुसली जितेंद्र चंद्राकर, क्रमांक 9 बेमचा,संगीता राहुल चंद्राकर, क्रमांक 10 कौंदकेरा सोरिद,सुधा योगेश्वर चंद्राकर,क्रमांक 11 मचेवा लाफिन महेंद्र साहू पप्पू ,क्रमांक 12 बम्हनी चिंगरोद, संतोष कुमार साहू छोटू, क्रमांक 13 कनेकेरा शेर नीता तुलाराम साहू, क्रमांक 14 उमरदा मुड़मार, निधि लोकेश चंद्राकर,क्रमांक 15 खट्टी परसदा,पुष्पा बाई रूपलाल ध्रुव,,क्रमांक16 जलकी बंदोरा सृष्टि मोहित ध्रुव,17 भवा सिनोधा रूपकुमारी खिलावन सिंह ध्रुव,क्रमांक 18 खट्टा जोगीडीपा,दिशा रामस्वरूप दीवान,क्रमांक 19 सोरम सिंघी पाली,अश्वनी हूमन दीवान,क्रमांक 20छिंदौली दर्रीपाली रोशन कुमार पटेल 21 पचरी नरतोरा सुषमा टंडन,क्रमांक 22 मानपुर चौकबेड़ा धनेश गायकवाड क्रमांक 23 फरफौद सिंघनपुर, तीजन गब्बर साहू , क्रमांक (24) झलप बलविंदर सीटू सलूजा,क्रमांक 25 ड्रमरपाली ढांककौशिल्या आज्ञाराम ठाकुर शामिल थे।