फूट ओवरबीज ने रहवासियों की नींद हराम

महासमुंद। शहर के तुमगांव रोड रेल्वे फाटक पर फूट ओवरबीज निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय रेल्वे मंत्री को पत्र लिख कर फूट ओवरबीज को निरस्त करने की मांग की है। स्थानीय तुमगांव रोड रेल्वे फाटक के पास के रहवासियों का कहना है कि
रोड रेल्वे फाटक पर फूट ओवरबीज निर्माण आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय रेल्वे मंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि प्रस्तावित फूट ओवरबीज होने से ओबरब्रीज के आस-पास के रहने बालो का निस्तारी हेतु मार्ग व नाली आदि बंद हो जावेगा जिससे आस-पास के रहने वाले 20-25 घरों के रहवासियों का निस्तारी हेतु भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा तथा मकान में प्रवेश हेतु मार्ग पूर्णतः अवरूद्ध हो जाने से घर से निकलने हेतु कोई अन्य विकल्प नही रहेगा। उक्त ओवरब्रीज के आसपास के रहने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त संबंध में कोई मांग नही की गई है तथा पूर्व विधायकों द्वारा भी लिखित में उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार का 4 कोई फूट ओवर ब्रीज निर्माण की आवश्यकता नही होने की बात कही गई है। निर्माण से किसी को किसी भी प्रकार का कोई लाभ भी नही है।