आंबा करेंगी 8 नवम्बर से प्रदेशव्यापी हड़ताल
महासमुंद। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा। 8 नवंबर से करेंगे प्रदेशव्यापी हड़ताल। संयुक्त मंच ने किया बड़ा फैसला।
गौरतलब हैं कि रायपुर राजधानी में प्रदेश के सभी संगठनों ने संयुक्त मंच के बैनर तले बैठक का 8 नवंबर से आंगनबाड़ी बंद कर हड़ताल में जाने का फैसला किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिए कुछ भी नहीं दिया, छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ने भी नजरअंदाज किया है।जब बीजेपी राज्य में विपक्ष में थी तब पंडाल में आकर हड़ताल एवं हमारे मांगो का समर्थन किया था। आज राज्य में बीजेपी की सरकार सत्ता में है केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। केंद्र और राज्य सरकार अपने वादा अनुरूप नियमित करें।
संयुक्त मंच की बैठक में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ से देवेंद्र पटेल, सरिता पाठक, भारती मिश्रा, आई पी शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ बस्तर से श्रीमती रुक्मणी सज्जन, जय श्री राजपुत, सुधा रात्रे, आशा गोस्वामी, शशिकला पटेल, स्मिता पटेल, आशा गोस्वामी, ममता जी, लता तिवारी, प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ से श्रीमती हेमा भारती,लक्ष्मी कोसले, सौरा यादव,छत्तीसगढ़ संघर्षशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन से कल्पना चंद,विश्वजीत हरोडे,खैरागढ़ से पिंकी ठाकुर ,संतोषी वर्मा,पंडरिया से पार्वती यादव महासमुंद से सुलेखा शर्मा हाजरा खान संतोषी यादव, बालोद से डामीन ज्योति एवं अन्य उपस्थित थे।