टंगिया से प्राणघात हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे
महासमुंद। टंगिया से प्राणघाट हमला कर फरार हुए आरोपी को पिथौरा पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ़ पुलिस ने क्रमांक 269 / 22 धारा 294 506 बी 323, 307, 458 का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पिथौरा पुलिस ने जानकारी दी है कि 29 अक्टूबर के शाम करीब 4 बजे आरोपी डायमंड बरीहा नशे मेे धुत होकर प्रार्थीया के पुत्र को गाली गलौज किया था। पार्थिया पद्मा दुबे का पुत्र जो अपने घर के बाहर खेल रहा था जिसके साथ आरोपी युवक ने गाली गलोच की, जिसकी जानकारी पुत्र ने अपने परिजनों को दी। खेमराज दुबे ने आरोपी को समझने के लिहाज से आरोपी को बच्चे के साथ गाली गलोच करने से मना किया। नशे में धुत आरोपी ने खेमराम दुबे को उल्टा गाली गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी दे कर चला गया और रात्रि करीब 9.30 बजे पार्थिया अपने सह परिवार के साथ खाना पीना खा कर सोने की तैयारी कर रही थे उसी समय आरोप डायमंड बरिहा अपने हाथ मे टंगिया लेकर पार्थिया के घर अंदर घुस कर उसके लड़के को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया से खेमराज दुबे को जान से मरने की नियत से टंगिया से सर मे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल खेमराज दुबे को उपचार के सरकारी अस्पताल पिथौरा पहुंचाया गया डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल खेमराज दुबे को रायपुर भर कर दिया है पिथौरा पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर 294 506 बी 323 307 458 का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया और आरोपी युवक को दबोच लिया है घटना में उपयोग मिलाए गए रंगिया खून से सने कपड़े को पिथौरा पुलिस ने बरामद कर लिया है।