महासमुंद। नेशनल हाईवे 353 में खरोरा से सितली नाला तक मुख्य मार्ग पर लगाएं गए स्ट्रीट लाइट को नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए बुधवार को नपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने बटन दबाकर शुरू किया। इस महत्वकांक्षी विकास कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष का फूल भेंट कर सम्मान किया।जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन वर्मा,सभापति संदीप घोष,पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेम चन्द्राकर, आईटी सेल संयोजक अरुण साहू,मोहन मदनकार,अजय चोपड़ा,युवामोर्चा जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला,भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू बाघमारे,विक्की महानन्द,अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोनाधर सोनवानी, खुशाल ठाकुर,नरेश नायक,भाऊराम साहू,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष वर्मा,गोलू मदनकार,जतिन रूपरेला,प्रह्लाद यादव ने नपाध्यक्ष को बधाई दी,ज्ञात हो कि वर्तमान नगरपालिका परिषद के सभापति एवं पार्षदों ने केंद्र के मोदी सरकार के मद 14वें वित्त की राशि से 1 करोड़ 59 लाख रुपये से नेशनल हाईवे पर ट्यूबलर पोल और एलईडी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया था जिसे आज शुरुआत कर शहरवासियों को चकाचौंध रोशनी की सौगात प्रदान की।