प्रशासनिकमहासमुंद टाइम्स

आवारा पशुओं पर कार्रवाई, मालिकों को समझाइश

महासमुंद। कलेक्टर  विनय लंगेह के निर्देश पर त्वरित अमल की जा रही है. आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों में प्रारंभ कर दी गई है. बसना, सरायपाली, बागबाहरा, महासमुंद सहित नगरी निकायों में कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई संबंधित सीएमओ के नेतृत्व में की जा रही है. ज्ञात है कि कलेक्टर ने पदभार सम्हालते ही सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को खदेड़ने के निर्देश दिए थे. आज उन्होंने समय सीमा की बैठक में भी उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा. जिसका असर दिखाई दे रहा है. पशु मलिकों कों भी समझाइश दी जा रही है और आवारा पशुओं को मुख्य सड़क से खदेड़ा जा रहा है. साथ ही काँजी हॉउस में रखने की तैयारी भी की जा रही है.

कलेक्टर ने आज समय सीमा की बैठक मे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों के जमवाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग की जाएगी। साथ ही नगरी निकाय में भी नामजद ड्यूटी लगा कर पेट्रोलिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों की जिम्मेदारी तय की गयी है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सूनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे हैं मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। श्री लंगेह ने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो.

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!