महासमुंद। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेलसोंढा में जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में हो रहे अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर एक चैन माउंटेन और एक हाईवा जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई हुआ।
गौरतलब है कि ग्राम बेलसोंढा के बिलवा गड्ढा तालाब में मुरूम के अवैध खुदाई कर ले जाया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्राम की उपसरपंच हुलसी चंद्राक खनिज विभाग को किया। उपसर्पंच की शिकायत पर पहुंचे खनिज विभागीय के अधिकारियों ने मौके वारदात से एक हाईवा और चैन माउंटेन जप्त किया है। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम को देखकर पांच हाईवा जेसीबी के ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं।