आदित्या हॉस्पिटल एवम मेटरनिटी होम सौ बिस्तर हॉस्पिटल ने NABH हासिल कर रचा इतिहास
महासमुंद। महासमुंद के आदित्या हॉस्पिटल एवम मेटरनिटी होम सौ बिस्तर हॉस्पिटल ने जिले में एक नया आयाम गढ़ते हुए एनएबीएच मान्यता हासिल कर इतिहास रच दिया है। आदित्य हॉस्पिटल को यह मान्यता प्राप्त करने में 18 साल का सफर तय करना पडा है। जिले में लगभग 30 हॉस्पिटल है लेकिन यह मान्यता आदित्या हॉस्पिटल को ही मिल पाई है।
गौरतलब है कि महासमुंद के पूराने मंडी रोड, गंजपारा स्थित प्रतिष्ठित आदित्य हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम को NHBH यानी नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर की मान्यता मिली है। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर एचबी कालीकोटी एवं डॉ ज्योति कालीकोटी के मार्गदर्शन में आदित्य हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम NABH के सभी मापदंडों पर खरा उतरा है। इस तरह आदित्य हॉस्पिटल महासमुंद शहर और जिले का पहला ऐसा अस्पताल है जिसे NABH की मान्यता मिली है। यह मान्यता अस्पताल को देश के टॉप हेल्थकेयर सर्विस प्रदानकर्ताओं में से एक बनाती है, जिसने एनएबीएच द्वारा निर्धारित कड़े मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। एनएबीएच मान्यता प्रक्रिया में अस्पताल के बुनियादी ढांचे, क्वालिटी और पेशेंट सेफ्टी प्रोटोकॉल, ट्रीटमेंट उपकरणों और प्रक्रियाओं का स्ट्रक्ट इवेल्यूएशन शामिल है।
मालूम हो कि आदित्य हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम पिछले 18 वर्षों से निरंतर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को दे रहा है। अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों का इलाज यहां किया जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की कड़ी में आदित्य हॉस्पिटल के साथ एक उपलब्धि और जुड़ गयी है।
NABH मान्यता मरीजों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और गुणवत्ता देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने में सक्षम बनाती है। इसके अलावा, यह विश्वसनीय और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ सेवाओं की पेशकश करके अस्पताल के प्रति मरीजों का विश्वास बढ़ाता है।