थाने नहीं पहुंचे सरपंच संघ के अध्यक्ष, सरपंचों में दिखा गुस्सा
महासमुन्द। सिटी थान क्षेत्र के ग्राम चिंगरौद महिला सरपंच लुकेश्वरी साहू पति पवन साहू आज सुबह साढ़े 7 बजे अपने घर के काम मे लगी हुई थी। इसी दौरान गांव का एक युवक धनेश्वर निषाद उर्फ गोलू पिता मंगलू निषाद महिला सरपंच के घर पहुंचा और महिला सरपंच के फ़ैन्सी स्टोर के दुकान में 80 रुपये का सामान खरीदी तो आरोपी युवक ने महिला सरपंच को समान का पैसा देने से इंकार कर दिया। तब सरपंच लुकेश्वरी साहू ने फिर से सामान का पैसा मांगी तब आरोपी युवक ने सरपंच को जान से मारने की धमकी देते हुए सरपंच महिला को लात घुसे से मारना शुरू कर दिया और आरोपी युवक ने महिला के गले मे पहनी 2 तोले के सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मामला आसपास के गांव के सरपंचों तक फैल गया। ग्राम बेलसोंढा की सरपंच भामिनी चन्द्राकर, उप सरपंच हुलसी चन्द्राकर के साथ आसपास ग्राम के सरपंच कनेकेर, कांपा, भलेसर, खैरा, शेर और घोडारी ग्राम के सरपंच थाना पहुंच कर सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 323, 506, 294 का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में लगी है।