महासमुंद टाइम्ससामाजिक

सर्व अनुसूचित जाति समाज ने बदला पैतरा, एसपी कार्यालय घेराव स्थगित 

महासमुंद। सर्व अनुसूचित जाति समाज ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को देखते हुए बदला अपना पैतरा, आंदोलन किया स्थगित। एसडीएम को ज्ञापन देकर हुए वापस।

महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के समर्थन में आज सर्व अनुसूचित जाति समाज ने बड़ा आंदोलन का ऐलान किया था और पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव का लिया था फैसला। इस घेराव आंदोलन में 10 हजार लोगों के पहुंचने का किया था ऐलान। जिसके चलते पुलिस ने किसी अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी। शहर को आज सुबह से ही छावनी बना दिया गया था।

इधर सर्व अनुसूचित जाति समाज शहर के दादा बाड़ा में सुबह से एकत्रित होने लगे थे। पूरा शहर इस सोच में रहा कि आंदोलनकारी किस दिशा में इस आंदोलन को लेकर जाने वाले हैं। दोपहर दो बजे तक जहां आंदोलनकारी इकट्ठा होने वाले थे, उस स्थान पर घोषणा अनुरूप भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकी, दादा बाड़ा में लगभग 2 तीन सौ लोग ही इकट्ठा हो सके। लगभग 2.30 बजे आंदोलनकारियों ने अपना पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेरने का पैतरा बदल दिया और दादा बाड़ा में उपस्थित एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आगामी दिनों में रणनीति तय कर आंदोलन का फैसला किया हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!