राजनीति
जिले में रविवार सभी दुकानें बंद है, शराब दुकान भी बंद करा देंगे-कवासी लखमा

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री आबकारी मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिले में अगर रविवार को सभी दुकानें बंद हैं तो जिले के शराब दुकानें भी बंद करा दी जायेगी। आबकारी एवम वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा आज जिला पंचायत सभागार में जिले के अधिकारियों से समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। बैठक के बाद मीडिया से बात चीत के दौरान मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा के अगर महासमुन्द में रविवार दिन सभी दुकानें बंद है तो शराब दुकान भी बंद रहेगी। गौरतलब है कि जिले में जिला प्रशासन के आदेश के बाद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें खुल रही है लेकिन रविवार को कलेक्टर के आदेशानुसार सम्पूर्ण लॉक डाउन जिले में चल रहा है। जिसे लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों ने और स्थानीय व्यापारियों ने सवाल खड़ा किया कि रविवार के सम्पूर्ण लॉकडाउन में दुकाने बंद है तो शराब दुकान क्यो खुली रखी गई है। बहरहाल अब देखना होगा के प्रभारी मंत्री के आदेश का पालन जिला प्रशासन और आबकारी विभाग कब से करते हैं। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम पर चर्चा जीवनदीप समिति की बैठक के साथ-साथ जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर जिला प्रशासन और जिले के चारों विधायकों के काम से संतुष्टि जाहिर की।