सामाजिक

9 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने एन एच 353 में  किया चक्काजाम

बसना-छत्तीसगढ़ सर्वआदिवासी समाज के प्रदेश समिति के आव्हान पर एक दिवसीय नेशनल हाईवे पर आर्थिक नाकेबंदी की गई। सर्व आदिवासी समाज अपने 9 सुत्रीय मांग को लेकर बसना में नारा लगाते हुए रोड को चक्काजाम जाम किया गया । ज्ञात हो कि पुर्व में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक चरणबद्ध प्रदेश में स्थानीय मुद्दों के साथ ब्लाक स्तरीय धरना का आयोजन किया गया था परंतु उस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई भी आश्वासन या संवाद के लिए पहल नही किया गया शासन तथा जिला प्रशासन के द्वारा भी संवादहिनता तथा स्थानीय मुद्दों पर समाज की उपेक्षा की गई।जिससे क्षुब्ध होकर सर्व आदिवासी समाज सांकेतिक रूप में आंदोलन किया गया। जिसमें सर्व आदिवासी उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव ने बताया कि जब तक हमारी 9 सुत्रीय मांग जैसे सिलेगर में निर्दोष आदिवासियों के उपर अंधाधुँध गोलीबारी की जांच व मुआवजा, ,नक्सली समस्या का उन्मुलन, पद्दोन्नती में आरक्षण संबंध में,शास्किय नौकरी में बैकलाग नई भर्ती आरक्षण रोस्टर लागू हेतू, नौकरी कर रहे फर्जी आदिवासीयों निकालने तथा विभिन्न मुद्दों को सरकार नहीं मांगेगी तब तक आगामी तिथि समाज उग्र आंदोलन करेगी। आंदोलन में सर्वआदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिदार, जिला महासचिव एस पी ध्रुव,जिला युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष भीखम ठाकुर,बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष डिम्पल ठाकुर पिथौरा,चम्पा सिदार, ब्लाक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर, अजजा कर्मचारी संघ बसना अध्यक्ष अमृत लाल जगत, ब्लाक अध्यक्ष नरेश पोर्ते, उपाध्यक्ष राजेश बी सी, संवरा समाज अध्यक्ष जयदेव भोई, सरायपाली उपाध्यक्ष दिवाकर मांझी,सर्कल अध्यक्ष बाबुलाल दीवान सचिव टाकेन्द्र राय, विजय नेताम, सुखसिंह जगत, इश्वर पोर्ते,गणेश सिदार,रामलाल बाघ, हिरा लाल मरकाम,रामप्रसाद सिदार,कदमसिंह सिदार, रामेश्वर चौहान, विश्वर पोर्ते, मकरध्वज बाघ,राजकुमार ध्रुव, घासीराम नाग,मदन सिंह मरकाम,करताल सिंह जगत,नरेश ध्रुव, लकेश्वर बाघ,शेषलाल नेताम,अशोक कुमार बरिहा, हेमसागर बरिहा,छोटे लाल टंडन,मनोज गहरवाल समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति से आंदोलन सफल रहा इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिलाध्यक्ष दीपक जगत ने दी।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!