खाद के साथ अतिरिक्त कृषि दवा भी किसानों को थमा रहे व्यापारी
महासमुंद। जिले में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर लगा रहे हैं जबकि जिम्मेदार लगातार यही दावा कर रहे हैं कि जिले में खाद की कोई किल्लत नहीं है। खाद के लिए इस कदर मारामारी है कि किसान निजी संस्थानों से खाद अधिक दामों में ले रहे हैं।
अमर अरुण चंद्राकर ने बताया कि 265 रूपए के यूरिया को व्यापारियों द्वारा 800 से 1000 रूपए में बेचा जा रहा था। साथ ही यूरिया लेने के किसानों से अतिरिक्त राशि लेकर अन्य दवाओं को थमाया जा रहा था। हरिओम कृषि केंद्र झलप, सरदार कृषि केंद्र झलप व अग्रवाल कृषि केंद्र झलप में खाली होने पहुंचे दो ट्रकों में भरे यूरिया को दुकान में खाली ना कराकर 300 किसानों को 265 रूपए की दर से वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया। इसी तरह तुमगांव के शीतल ब्रदर्स, नरतोरा के पटेल कृषि केंद्र व तुमगांव के बिना एग्रोटेक, जया कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसान लगातार उन्हें यूरिया खाद की किल्लत व निजी संस्थानों में अधिक दाम पर बेचने की शिकायत कर रहे थे। इसी के तहत सूचना मिलने पर उन्होंने झलप के दुकानों में खाली कराने पहुंचे यूरिया से भरे दो ट्रकों को रूकवाया तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाकर 300 किसानों को 265 रूपए की दर से यूरिया खाद का वितरण किया। अमर ने कहा कि क्षेत्र में यदि अधिक दाम पर व्यापारियों द्वारा किसानों को खाद बेचने की शिकायत मिलती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अमर ने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद की किल्लत नहीं होगी व उन्हें निर्धारित दर पर ही खाद मिलेगा। खाद वितरण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी तथा हितग्राही कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।