महासमुंद टाइम्स

प्रदेश भर में कल से आंबा करेंगी चरणबद्ध उग्र आंदोलन,

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार की अनदेखी और वादाखिलाफी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के उग्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के संयुक्त मंच के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का 23 फरवरी को 1 माह पूरे होने जा रहे हैं राज्य सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के 6 सूत्री मांगों पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया जिससे आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने पूरे प्रदेश भर में आंदोलन की रूपरेखा को उग्र करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के सयुंक्त मंच प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ-साथ सरकार का ध्यान आकर्षित करने विभिन्न तरह के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत 1 माह से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं की सुध छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार नहीं ले रही है लगातार हमारे द्वारा किए गए आवेदन निवेदन के बावजूद सरकार अपनी कुंभकरण निद्रा में मदमस्त है जिसके खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह आंदोलन दिन प्रतिदिन तब तक उग्र होता चला जाएगा जब तक राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के हक में फैसला नहीं ले लेते आगामी दिनों में पूरे प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रम

दिनांक 23/2/2023 को सभी जिला के पण्डाल मे *नगाड़ा/ढोल बजाकर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा।) दिनांक 24/2/2023 को सभी जिला मे पण्डाल स्थल से 11.30 बजे दाण्डी मार्च करते हुये अपने शहर के मुख्य चौराहा में गांधी जी के मुख्य भजन वैष्णव जन भजन का सामूहिक गान का आयोजन किया जाएगा। दाण्डी मार्च पूरे शहर के मुख्य मार्ग में करेंगे।

दिनांक 25/2/2023 को लड़की हूं लड़ सकती हूं जो नारा प्रियंका गाधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव मे लगाई थी और आंगनबाड़ी के लिये 11000/- मानदेय की घोषणा पत्र मे कही थी उसको छत्तीसगढ़ मे याद सड़क किनारे खड़े होकर ताली बजाने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसी दिन हितग्राहियों परिवार.के सदस्यो को भी सर्थन के लिये पंडाल में बुलाने का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी को माननीय स्मृति इरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली और माननीय अनिला भेड़िया मंत्री छत्तीसगढ के नाम से ज्ञापन सौपा जायेगा। दिनांक 26/2/23 से 27/2/2023 तक पोस्टकार्ड और लिफाफा के माध्यम से आग्रह पत्र भेजने अभियान कार्यक्रम है और मान.प्रधान मंत्री भारत सरकार और मान.मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के नाम पोस्ट कार्ड पोस्ट करेगें। दिनांक 28/2/2023 को राज भवन चलो नारों के साथ कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन से सौपने का कार्यक्रम। दिनांक 1/3/2023 से 3/3/2023 तक जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । आम नागरिको से भी जन समर्थन स्वरूप हस्ताक्षर अभियान। -दिनांक 4/3/2023 से 6/3/2023 तक तीन दीन रायपुर राजधानी मुख्यालय मे और विधान सभा घेराव और संचालनालय महिला बाल विकास विभाग घेराव का कार्यक्रम जाना है। संयुक्त मंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा पूरे प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ चलाई जाएगी।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!