आंगनबाड़ी में किया गया एनीमिया शिविर का आयोजन
महासमुन्द। राष्ट्रीय पोषणहार माह में आज वार्ड नं. 26 के आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओ को एनीमिया की जानकारी दी गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड पार्षद मनीष शर्मा, डॉ अशफ़ाक़ अहमद यूनानी चिकित्सा अधिकारी, निरंजना शर्मा, कीर्ति परोहा, सीमा वर्मा, सुधा रात्रे आंगनबाड़ीकार्यकर्ता, सहायिका एवं जनमानस उपस्थित रहे। पोषण शिविर में मनीष शर्मा ने एनीमिया के लक्षण पाए जाने पर चिक्तिसक सलाह लेने की अपील की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया में आंख और हथेली के नीचे पिला पड़ना, सीढ़ी चढ़ने में थकान महसूस होना, चिड़चिड़ापन जैसे लक्ष्ण पाये जाते हैं। नियमित रूप से हीमोग्लोबिन चेक करवाने, विशेष रूप से आयरन युक्त भोजन करने की सलाह दी गई। साथ ही खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने की समझाइश भी दी गई। आंगनबाड़ी से प्रदाय होने वाले रेडी टू ईट फूड को नियमित रूप से खाने की भी सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित डॉ. अशफाक अहमद के द्वारा कोविड-19 से बचाव, रोकथाम हेतु यूनानी उपाय, वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली बीमारियां जैसे उल्टी-दस्त, मलेरिया, डेंगू, पीलिया, टाइफाइड, मौसमी बुखार, चर्म रोग आदि बीमारियों से कैसे बचा जाए बताया गया। इसके अलावा शिविर में कुपोषित बच्चों को क्या-क्या आहार दिया जाये, गर्भवती महिला आहार रहन सहन और किशोरी बालिका में माहवारी की समस्या और उसका समाधान बताया गया। शिविर के अंत में मुनगा का वृकच्छरोपन किया गया।