6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
महासमुन्द। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिका का फेडरेशन आइफा के राष्ट्रीय आवाहन पर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ छत्तीसगढ़ अपनी लंबित मांगों को लेकर कल 30 सितम्बर को अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय ध्यानाकर्षण धरना प्रदर्शन कर रही हूं। गौरतलब है कि 9 सितंबर को राजधानी रायपुर में निर्जला उपवास रहकर शासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए अपनी मांगों की जल्द पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा था।लेकिन शासन का रवैया पूर्व की तरह ही रहा है। अब तक किसी भी मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। अन्य विभागों की मांगों को शासन पूर्ण किया जा रहा है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की अनदेखा की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में वादा किया था कि कलेक्टर दर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय सरकार बनते ही दी जाएगी। लेकिन इसे भी आज तक छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा नहीं किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को निरंतर कठिनाइयों के बावजूद सभी कार्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह दुख का विषय है कि इतने संघर्ष के बाद भी शासन हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही और हमें शासन की ओर से मोबाइल में कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पोषण ट्रैकर ऐप में कार्य करने हेतु बिना मोबाइल बिना मोबाइल खर्च और खराब मोबाइल के साथ लगातार शासन दबाव बना रही है। कल 30 सितंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि शासन जल्द उनकी मांगों को पूरा करेगी, यदि मांगें पूरा नहीं होती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगी। यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा रात्रे व जिलाध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने दी है और सभी कार्यकर्ता सहायिका को कल के एक दिवसीय धरना आंदोलन में शामिल होने का आहवान किया है।