महासमुंद टाइम्स

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाए पौधे और रोपे धान के

महासमुंद। महासमुंद और बलौदा बाजार को जोड़ने वाली सड़क की खस्ता हालत और शासन प्रशासन की अनदेखी के शिकार ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरपाली के ग्रामीणों ने खराब रोड से परेशान ग्रामीण शासन प्रशासन को आवेदन देते देते हुए परेशान हो गए, आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रोड मे रोप दिये फलदार पौधे और लगा दिये धान का पौधा।

गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरपाली से छतवन पहुँच मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 5.8 कि मी का रोड वर्ष 2017 मे बनाया गया था। लेकिन निर्माण अवधि से अब तक ठेकेदार द्वारा उपरोक्त रोड की सुध नही लिया गया। रोड की हालात बद से बदत्तर हो गई।  रोड से होकर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरौधपुरी,  क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जन्म स्थल सोनाखान के साथ_साथ दो जिलों महासमुंद और बलौद  बाजार के 30 से अधिक गाँव का कनेक्टिंग मार्ग है। रोड की हालत से क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओ से वंचित होते जा रहे हैं।  मजबूत और प्रभावी शिक्षा व्यवस्था की बात उपरोक्त क्षेत्र मे सरासर सफेद हाथी साबित हो रहा है। शाला त्यागी बच्चो की संख्या बढ़ते ही जा रही है I जिसके परिणाम स्वरूप शासन_प्रशासन से हताश होकर रोड मे हुए गढ्ढो मे पर्यावरण संरक्षण का संकेत देते हुए प्लांटेशन किया गया I उपरोक्त रोड मे कई बार दुर्घटना के कारण जान माल से हाथ धोना पड़ा है, सरकार द्वारा उपरोक्त रोड के निर्माण मे किसी भी प्रकार का रुचि नही दिखाये जाने से क्षेत्रवासियों द्वारा निकट भविष्य मे आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है I

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!